सीआईएससीई क्षेत्रीय स्केटिंग चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न
पटना, 20 जुलाई 2025 – आज पटना के एवीआर स्प्रिंग, गोला रोड में आयोजित सीआईएससीई (CISCE) क्षेत्रीय स्केटिंग चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पटना के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट स्केटिंग प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट डॉ. शिवाजी कुमार, अध्यक्ष – बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं बिहार स्पेशल ओलंपिक्स उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और समावेशी खेल संस्कृति को बढ़ावा देने पर बल दिया।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीमती एम. अल्फोंसा और श्री प्रतीयुष जी (पटना रोलर स्केटिंग संघ) ने बच्चों को प्रेरित करते हुए खेल को जीवन निर्माण का आधार बताया।
इस अवसर पर श्री तुलसी कुमार एवं श्री प्रह्लाद कुमार, स्पेशल ओलंपिक्स कोचेस भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजन में सक्रिय योगदान देते हुए विशेष आवश्यकता वाले खिलाड़ियों को मार्गदर्शन और प्रोत्साहन प्रदान किया। उनकी उपस्थिति ने आयोजन को और भी समावेशी और प्रेरणादायक बना दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एन. पी. गुप्ता, डॉन बॉस्को एकेडमी, पटना के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, शिक्षकों, कोचों और अभिभावकों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और खेल भावना से ओतप्रोत इस आयोजन ने सभी उपस्थित जनों पर गहरी छाप छोड़ी।
धन्यवाद सहित,
एन. पी. गुप्ता
आयोजक – डॉन बॉस्को एकेडमी, पटना
CISCE स्केटिंग चैम्पियनशिप 2025