बिहार की टीम कोलकाता राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए तैयार — धीरज, सौम्य, मयंक, सिंटू, शेखर, ऋषि और तेजस करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व

पटना, 8 अगस्त 2025 —
बिहार स्पेशल ओलंपिक्स के तत्वावधान में 26 जुलाई 2025 को ऑर्डनेंस फैक्ट्री, राजगीर, नालंदा (बिहार) में राज्य स्तरीय यूनिफाइड फुटबॉल चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन में राज्य के 22 जिलों से आए 200 से अधिक एथलीट्स और युवा साझेदारों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर के लिए बेस्ट टीम का चयन था।

राष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक्स भारत यूनिफाइड फुटबॉल चैम्पियनशिप 22 से 26 अगस्त 2025 को सॉल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता में आयोजित होगी, जिसमें बिहार के ये खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे:

टीम खिलाड़ी सूची
वरिष्ठ वर्ग (सीनियर) — धीरज कुमार, सौम्य शरद चंद्रा, मयंक कुमार, सिंटू कुमार (साझेदार), शेखर कुमार (साझेदार)

जूनियर वर्ग — ऋषि कुमार

सब-जूनियर वर्ग — तेजस किशोर

कोचिंग स्टाफ
टीम इंचार्ज / कोच (सीनियर) — अजीत कुमार (मो. 8340647871)

सहायक कोच (जूनियर) — कुंदन कुमार पांडे (मो. 9631417877)

सहायक कोच (सब-जूनियर) — गौरव सिन्हा (मो. 7638935990)

टीम 22 अगस्त 2025 को अपराह्न 1:25 बजे कोलकाता पहुँचेगी और 26 अगस्त 2025 को दोपहर 2:05 बजे वापसी करेगी। सभी खिलाड़ी चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित किए गए हैं और राष्ट्रीय स्तर पर उच्च प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।

डॉ. शिवाजी कुमार, अध्यक्ष — बिहार स्पेशल ओलंपिक्स ने कहा,

“हमारी टीम मेहनत, जुनून और खेल भावना के साथ राष्ट्रीय स्तर पर उतरने को तैयार है। हमें विश्वास है कि ये खिलाड़ी बिहार का नाम गौरवान्वित करेंगे।”

बिहार स्पेशल ओलंपिक्स ने सभी खेल प्रेमियों और सहयोगी संगठनों से अपील की है कि वे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और समर्थन दें ताकि वे समावेशिता, एकता और खेल भावना का संदेश पूरे देश में पहुँचा सकें।

संपर्क:
www.biharspecialolympics.org

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top