कोलकाता/पटना, 21 नवंबर 2025। स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में बिहार की सीनियर फुटबॉल टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता 17 से 21 नवंबर तक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, कोलकाता के सहयोग से साई सेक्टर–3 परिसर में आयोजित की गई, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले सहित पूरे टूर्नामेंट में बिहार टीम का खेल, समन्वय, फिटनेस और रणनीति उल्लेखनीय रही। टीम में धीरज कुमार (कप्तान), संतु कुमार, शेखर कुमार, सौम्या, मयंक कुमार, भास्कर तेजस्वी और तेजस किशोर शामिल रहे, जबकि कोचिंग स्टाफ में अजीत कुमार, गौरव कुमार और कुंदन कुमार पांडेय ने प्रशिक्षण, तकनीकी मार्गदर्शन और रणनीतिक सहयोग दिया। इस बीच, स्पेशल ओलंपिक्स भारत के सचिव संदीप कुमार को चिली (साउथ अमेरिका) में आयोजित होने वाले वर्ल्ड समर गेम्स के लिए फुटबॉल चयन समिति में शामिल किया गया है, जिसे राज्य के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि और राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की बढ़ती भूमिका के रूप में देखा जा रहा है। राज्य स्तर पर इस सफलता को विशेष खिलाड़ियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम, सुविधाओं और निरंतर अभ्यास का परिणाम माना जा रहा है तथा विशेषज्ञों का मानना है कि यह उपलब्धि आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी और विशेष खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा। टीम प्रबंधन ने बताया कि आगामी महीनों में राज्यस्तरीय चयन शिविर और उन्नत प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे, ताकि खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर तरीके से तैयार किया जा सके।
— Dr. Shivajee Kumar, Chairman, Special Olympics Bihar
