“नए नेतृत्व के साथ स्पर्श, भागलपुर ने समाज उत्थान का लिया संकल्प”

भागलपुर, 07 सितम्बर 2025 (रविवार)

स्पर्श, भागलपुर इकाई का वार्षिक आम सभा (AGM) संपन्न

आज दिनांक 07 सितम्बर 2025, रविवार को स्पर्श (भागलपुर इकाई), जो समर्पण से संबद्ध एक प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था है, की वार्षिक आम सभा (AGM) सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस अवसर पर सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया।

अध्यक्ष – श्रीमती किरण गोस्वामी (प्रख्यात समाजसेविका)

उपाध्यक्ष – श्रीमती रश्मि सिंह

सचिव – श्री चंदन कुमार

कोषाध्यक्ष – श्री दिवाकर कुमार

संयुक्त सचिव – श्री रितेश कुमार

साथ ही विभिन्न सदस्यों को उनकी सक्रिय भागीदारी एवं सेवाओं के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। उपस्थित सदस्यों में डॉ. शिवाजी कुमार, आदित्य वर्मा, पूजा, अजीत, श्री गोनू, हेमलता कुमारी, अमित कुमार, रज़ा सिंह और रौशन कुमार शामिल रहे।

इस अवसर पर संगठन के नए नेतृत्व ने समाज सेवा, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान की दिशा में निष्ठापूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया।

📍 स्पर्श का नया आधिकारिक पता:
मकान संख्या – 9A, रेड क्रॉस रोड, नजदीक रजिस्ट्री ऑफिस, आदमपुर, जगीरशपुर, भागलपुर – 812001

प्रेषक
मीडिया प्रकोष्ठ
स्पर्श, भागलपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top