ग्वालियर में 7वीं राष्ट्रीय पैरा व्हीलचेयर रग्बी चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ

ग्वालियर, 3 अक्टूबर।
सीडीएस, ग्वालियर में दिनांक 03 से 05 अक्टूबर 2025 तक आयोजित 7वीं राष्ट्रीय पैरा व्हीलचेयर रग्बी चैंपियनशिप का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर डॉ. शिवाजी कुमार, अध्यक्ष – व्हीलचेयर रग्बी फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं अध्यक्ष – बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने बताया कि यह चैंपियनशिप दिव्यांग खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पहचान बनाने का एक सशक्त मंच प्रदान करती है।

पहले दिन कुल 6 मैच खेले गए, जिनमें बिहार और उड़ीसा की टीमों का दबदबा देखने को मिला। दोनों राज्यों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की।

डॉ. शिवाजी कुमार ने कहा –
“बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन का लक्ष्य है कि दिव्यांग खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाएँ। हम निरंतर प्रयासरत हैं कि अधिक से अधिक खिलाड़ी राज्य से निकलकर देश का नाम रोशन करें।”

इस प्रतियोगिता में देशभर से 10 राज्यों की 12 टीमें और लगभग 100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

कल, 4 अक्टूबर को 12 रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top